अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork
- विधायक के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर को प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक जगदीश सोनकर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इससे पूर्व नगर स्थित कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जगदीश सोनकर ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसान, मजदूर, दलित, मुस्लिम, पिछड़ा विरोधी है। प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है। प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार बढ़ गया है।
इससे पहले धरने को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजनरायन बिन्द, पार्टी के वरिष्ठ नेता पंधारी लाल यादव, फिरोज खान, डॉ. मनोज यादव एवं सुशील श्रीवास्तव सहित अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक जगदीश सोनकर के नेतृत्व में एसडीएम अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुआ राज्यपाल तक पहुंचवाने का आग्रह किया। इस दौरान एसडीएम ने ज्ञापन को समुचित स्थान पर भेजने का भरोसा दिलाया। सपा के कार्यक्रम को देखते हुए एसडीएम अंजनी कुमार सिंह, सीओ विजय सिंह, कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय एवं सर्किल के अन्य थानों की फोर्स व पीएसी बल के जवान मौजूद रहे। इस मौके पर लल्लू गुरु, राजेश कुमार विश्वकर्मा, कुलदीप, शिव कुमार, प्रदीप कुमार यादव उर्फ पंडित, सूर्य भान यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments