अपने संकल्प को लगातार पूरा कर रहे हियुवा के अध्यक्ष अक्षत अग्रहरि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। हिंदू युवा वाहिनी के नगर इकाई शाहगंज अध्यक्ष अक्षत अग्रहरी ने यह संकल्प लिया है कि हर मंगलवार और शनिवार को प्रत्येक हिंदू घरों में बारी-बारी से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
इसी क्रम में शनिवार को देर शाम नगर के विष्णु अग्रहरि जी के पुत्र अद्विक अग्रहरी के शुभ जन्मोत्सव पर हिन्दू युवा वाहिनी के भजन मंडली टीम ने उनके आवास स्थित मन्दिर पर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।
अन्त में संस्था के अध्यक्ष अक्षत अग्रहरी ने किशन अग्रहरी को संस्था का भगवा ध्वज अपने छत पर लगाने के लिए दिया और अद्विक को भगवा अंगवस्त्र सप्रेम भेंट किया। इस मौके पर सूरज जायसवाल, रामसेवक जी, मोनू जी, लक्ष्य चौबे जी, तुषार अग्रहरी, आलोक बरनवाल, आयुष साहू, अभिषेक मिश्रा, अमित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments