सत्ता समर्थित एवं पदलोलुप व्यक्ति को बाहर का रास्ता दिखाइए : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ को किसी राजनीतिक दल का बंधुआ न होने देने और आगामी विधान परिषद चुनाव में किसी राजनीतिक दल या उसके समर्थन से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को किसी भी दशा में वोट न देने की अपील के साथ ही माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने गाजीपुर जनपद के विभिन्न विद्यालयों-नंद किशोर सिंह इन्टर कालेज रामपुर मां माझा, रमाकान्त उ0मा0वि0 कुचौरा गोसंदेपुर, इन्टर कालेज गोसंदेपुर, इन्टर कालेज करंडा, स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज मैनपुर एवं ए0एच0इन्टर कालेज गाजीपुर का दौरा किया।
इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक साथियों, सरकार एवं सत्ताधारी दल संगठन को नेस्तनाबूत करने पर आमादा हैं और इसकी शुरुआत एक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के साथ कर चुकी है। जिस संगठन के मशाल की लौ से बड़ी-बड़ी सरकारें पूर्व में झुलस चुकी हों, आज एक माननीय के कुकृत्य के कारण आगे आने वाले दिनों उसी मशाल को जलने की बात छोड़िए, टिमटिमाने के लिए भी सरकार और सत्ताधारी दल की अनुमति लेने के लिए विवश होना पड़ेगा। क्या आप चाहते हैं कि ऐसा हो? यदि नहीं तो निश्चित रूप से आप सभी को आगे आना पड़ेगा। न केवल आगे ही आना पड़ेगा बल्कि संगठन के मशाल को साक्षी मानकर यह सौगन्ध लेनी ही होगी कि किसी एक व्यक्ति की पदलोलुपता का शिकार आप संगठन को नहीं होने देंगे इसलिए संगठन और उसकी गरिमा को बचाइए, किसी दल निरपेक्ष एवं कार्यरत शिक्षक साथी को ही चुनाव में जिताइए।
साथ ही जिसने संगठन और लाखों शिक्षकों के साथ विश्वासघात किया है उसे बाहर का रास्ता दिखाइए जिससे कि उसे प्रायश्चित करने का अवसर मिल सके। आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्ष गण समर बहादुर सिंह एवं दयाशंकर यादव साथ रहे।
No comments