बारिश में ढहा गरीब का आशियाना, पड़ोसी के घर ली शरण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में तीन दिनों लगातार हो रही अनवरत बारिश ने गरीबों का जीना दुश्वार कर दिया है। इस बारिश में घर से बेघर हो गये। रहने के लिए घर नहीं, खाने के लिए अन्न नहीं है, दूसरे के घर से खाना खाकर जीने को मजबूर है परिवार। अनवरत बरसात के चलते ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में एक गरीब महिला का आशियाना दो फ़ीट पानी घर में घुस गया। घर का पूरा गृहस्थी का सामान भीग कर नष्ट हो गया। खाने के लिए परिवार के पास कुछ नहीं बचा। परिवार पड़ोसी के घर में रहकर गुजारा करने को विवश हो गया है।
उक्त गांव निवासी गेना पत्नी रामप्रीत बच्चों को लेकर उसी तीन दिनों से दूसरे के घर में रह रही हैं। झोपड़ी में अपना गुजर-बसर करती थी। बारिश में पानी घुस गया। घर तालाब में तब्दील हो गया है। चारों तरफ से पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसकी शिकायत कई बार एसडीएम शाहगंज पास लेकिन अभी तक कोई लाभ नहीं मिल सका तीन साल बीत गया। सरकार के तरफ से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी। जहां योगी सरकार कहती है कि गरीबों को तत्काल सुनवाई की जाये। गेना का कहना है कि तीन साल से एसडीएम शाहगंज के यहां एप्लीकेशन दिया आज-तक हमें कुछ लाभ नहीं मिल पाया है। फिलहाल गरीब पीड़ित महिला को जीवन-यापन करना है। पीड़ित परिवार के समक्ष अपनी तो सयानी बेटियों और तीन लड़के के साथ पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए है। पात्र होने के बाद भी उसे प्रधानमन्त्री आवास तक नहीं मिल सका है।
No comments