श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक में अहम मुद्दों पर हुई चर्चा | #NayaSaberaNetwork
- महासमिति ने 4 अक्टूबर को बुलायी आम बैठक
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शुक्रवार को प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विर्सजन घाट पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक आगामी शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने वै·िाक महामारी कोविड-19 के कारण जिला शासन एवं प्रशासन की स्पष्ट दिशा निर्देश न मिलने के कारण महासमिति की समस्याओं से अवगत कराया। अधिकतर वक्ताओं ने इस महामारी में बचाव के साथ परम्परागत पूजन की बात पर बल दिया।
महासमिति के संरक्षक इन्द्रभान सिंह 'इन्दू', चन्द्र प्रताप सोनी, विन्ध्याचल सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया, विशिष्ट सदस्य निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, महेन्द्र देव विक्रम, मोती लाल यादव, राधेकृष्ण ओझा, अतुल गोपाल ने आम सभा की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी। श्री दुर्गा पूजा महासमिति की आम सभा की बैठक 4 अक्टूबर दिन रविवार को बुलाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल अस्थाना एवं आभार महासचिव अनिल साहू ने किया।
इस अवसर पर मनीष देव, विजय रघुवंशी, विनय बरौतिया, पुनीत पंकज, चन्द्रशेखर, रामरतन वि·ाकर्मा, आनन्द अग्रहरी, राजन अग्रहरी, शैलेन्द्र मिश्रा, रोशी सोनकर, रवि शर्मा, शनि जायसवाल, विष्णु गुप्ता, धीरज जायसवाल, सचिन सोनी, संजय मोदनवाल, रतनदीप आदि उपस्थित रहे।
No comments