खेत में करंट से मर गया मवेशी, बाल—बाल बचा चरवाहा | #NayaSaberaNetwork
दीपक गुप्ता
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव में लकड़ी की बल्ली के ऊपर से बिजली का तार खींचा गया है। घास चर रही गाय के ऊपर तार गिरने से बेजुबान तड़पकर मर गयी। घटना बुधवार की शाम लगभग 4:45 बजे की है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गलिहार गौतम के बेजुबान गाय की मौत हो गई।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
No comments