गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला सकेे तभी सच्ची समाजसेवा : कुलपति | #NayaSaberaNetwork
- स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह हुआ का आयोजन
- पीयू का NSS पूरे प्रदेश में अव्वल
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश द्वारा 24 सितम्बर को शाम 7:30 बजे स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह की ऑनलाइन जूम वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. निर्मला एस. मौर्य कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर रहीं।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कोविड-19 संकट के समय राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा मास्क से 81 गांवों को संतृप्त करके पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रशंसा की। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि संकट काल में यदि हम गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला सके तभी सच्ची समाजसेवा होगी। कुलपति ने वि·ाविद्यालय द्वारा किए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा वि·ाविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव एवं उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की।
बता दें कि गाजीपुर जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव ने 49 गांवों को मास्क से संतृप्त करके पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान तथा जौनपुर के नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने 20 गांवों को मास्क से संतृप्त करके पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। डॉ. अनामिका पांडेय, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, फरीदुलहक मेमोरियल डिग्री कालेज सबरहद शाहगंज ने 06 गांवों को मास्क से संतृप्त पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरु आत डॉ. अंकिता की ईश वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमालि शर्मा ने स्वागत भाषण एवं 50 वर्षों की एनएसएस यात्रा में प्राप्त की गई उपलब्धियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि का परिचय डॉ. मंजू सिंह कार्यक्रम समन्वयक इलाहाबाद केंद्रीय वि·ाविद्यालय ने प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. निर्मला एस. मौर्य का परिचय कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. प्रकाश चौधरी ने किया। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश द्विवेदी, डॉ. अजय बाबू शर्मा, डॉ. एकता चौहान, डॉ. रंजीत कुमार यूनिसेफ के श्री नवीन गुप्ता अंकिता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जूम एप पर 300 से अधिक जुड़े तथा फेसबुक लाइव पर हजारों लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
No comments