न हम झुकेंगे, न रुकेंगे... लाठीचार्ज के विरोध में सपा ने निकाली रैली | #NayaSaberaNetwork
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। कोरोनाकाल में नीट व अन्य परीक्षा कराने के विरोध में लखनऊ में सड़कों पर उतरे सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा नेता विशाल यादव ने साइकिल रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। रैली सरायबीका से बनकट गांव तक निकाली गई। रैली सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
इस मौके पर सपा नेता विशाल यादव ने आरोप लगाया कि गोली और लाठी के दम पर योगी सरकार जनता की आवाज़ को दबाना चाहती है लेकिन हम समाजवादी लोग जनता की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेंगे इनका डटकर मुकाबला करेंगे। समाजवादी कार्यकर्ता सरकार के सामने न तो झुकेगें और न ही रुकेंगे लगातार सरकार के तानाशाही के खिलाफ आन्दोलन जारी रहेगा।
रैली में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष रामलाल पाल, सपा छात्रसभा प्रदेश सचिव देव बोस, पूर्व ज़िलाध्यक्ष लोहियावाहिनी लक्ष्मीकांत यादव, राम सनेही, राहुल मौर्या, राजेश यादव, प्रधान अंकित पाल विवेक, रंजित, सुभाष यादव, अजीत यादव, छविनाथ चौरसिया, विजय सरोज, रमेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments