कुछ माननीय ऐसे भी जो शिक्षकों को बस चुनाव के लिए ही याद करते हैं : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भदोही। आगामी विधान परिषद चुनाव में समर्थन के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने भदोही जनपद के विभिन्न विद्यालयों नेशनल इन्टर कालेज, श्री कालिका इन्टर कालेज कोईरौना, लवकुश इन्टर कालेज सीतामढी, श्री नारायण इन्टर कालेज कोनिया धनतुलसी एवं शिवकरन मिश्र इन्टर कालेज ऊंचहरा भदोही का दौरा किया।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि आज माध्यमिक शिक्षक साथियों के समक्ष इतनी अधिक चुनौतियां हैं कि यदि उनका समाधान नहीं हुआ तो कल को वे साथी असहाय स्थिति में सड़क पर होंगे। पेंशन छीनी जा चुकी है। सामूहिक बीमा समाप्त हो चुका है। परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता खत्म हो गया। चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 हट गई और 2000 के पश्चात नियुक्त तदर्थ शिक्षकों की सेवा पर तलवार लटकी हुई है। वित्तविहीन शिक्षक साथियों को फूटी कौड़ी भी नहीं मिली, मानदेय की तो बात छोड़िए। उनकी सेवा दशा भी भगवान भरोसे ही है। सर्वथा इन विपरीत परिस्थितियों के बीच विभिन्न शिक्षक संगठनों के शूरमा रोज हांकते मिल जाएंगे कि हमने शिक्षकों को शून्य से शिखर तक पहुंचा दिया। एकाध माननीय तो ऐसे भी हैं जो संघर्ष के पर्याय बताए जाते हैं लेकिन संघर्ष करते हैं अपने परिवार, नाते-रिश्तेदारों के लिए। यदि इसके बाद कुछ समय बचता है तो संघर्ष करतें हैं सरकार एवं सरकारी पार्टी के हितों के लिए। हम शिक्षक तो उनके एजेंडा में केवल चुनाव के समय ही आते हैं इसलिए संकट की इस घड़ी में आप सभी एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए आगे आइये और किसी कार्यरत शिक्षक साथी को ही संगठन के शीर्ष एवं सदन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित होइए। 1992 से लेकर आज तक सभी शिक्षक संगठनों की कमान रिटायर शिक्षकों के हाथ रही है और इस दौरान आपसे जो भी उपलब्धियां छीनी गई हैं उसका सारा दारोमदार इस रिटायर नेतृत्व पर ही है। अतः सोच समझ कर मतदान करें जिससे कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष हो सके। जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्षगण इन्द्रपाल सिंह एवं दयाशंकर यादव साथ रहे।
No comments