कुएं में गिरी गाय को ग्रामीणों ने बचाया | #NayaSaberaNetwork
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गांव में सोमवार की रात खेत के कोने में लगे पंपिंगसेट के कुएं में एक गाय गिर गयी थी। जिसकी जानकारी सुबह होते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। घंटों प्रयास के बाद बांस बल्ली और रस्सी के सहारे गाय को कुएं से बाहर निकाल लिया गया। गांव निवासी राजेश दत्त पाण्डेय के खेत में पंपिंग सेट का लगभग 25 फिट गहरे कुएं में गाय गिर गयी थी। जानकारी होते ही गांव के कैलाश नाथ पांडेय, रामपूजन, मिन्टू, लालमनि निषाद, रामआनंद पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय, पिन्टू, अमरनाथ गौतम आदि ने पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया।
No comments