टेस्ट में बेस्ट, रॉयल रेस्टोरेंट का चिकेन और रोस्टेड | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में नानवेज खाने के शौकीन बहुत है तभी तो मंगलवार को नानवेज की अधिकतर दुकानें बंद रहती है क्योंकि मंगलवार को अधिकतर लोग नहीं खाते। ख़ैर इन दिनों रॉयल रेस्टोरेंट चर्चा में है वह इसलिए कि एक बार जो यहां पर नानवेज का जायका ले रहे है वह एवरेस्ट मसाले का स्लोगन की तर्ज पर यह कह रहे है कि 'टेस्ट में बेस्ट, रॉयल रेस्टोरेंट का चिकेन और रोस्टेड...।'
इतना ही नहीं यहां का शाही मटन, मुर्ग मुसल्लम, मटन कोरमा, चिकन तंदूरी, चिकन टिक्का, चिकन पकौड़ा, बटर चिकन, चिकन काली मिर्च, चिकन मसाला, मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी भी खूब पसंद किया जा रहा है।
मोहम्मद हसन के पास स्थित पानी टंकी के सामने खुले रॉयल रेस्टोरेंट के अधिष्ठाता इरफान खान ने बताया कि नानवेज के शौकीन शहर के लोगों के लिए एक खास सुविधा भी हमारे यहां है उनके एक फोन पर उनके घर तक होम डिलेवरी की भी सुविधा उपलब्ध है। बस इसके लिए उन्हें मो. 9936613565, 9454906463 पर फोन करना होगा और उसके बाद अपना आर्डर नोट कराना होगा और इसके बाद उनका पसंदीदा व्यंजन उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।
कुशल व्यवहार के धनी रेस्टोरेंट के मालिक इरफान खान को जिले के लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
No comments