सपाइयों का टेम्परेचर हाई, यूपी सरकार को खरी खरी सुनाई | #NayaSaberaNetwork
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। तहसील में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को दोपहर मड़ियाहूँ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रद्धा यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ डाक बंगले से एक विशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान सपाइयों का टेम्परेचर हाई रहा और यूपी सरकार के खिलाफ खूब खरी खरी सुनाई।
जुलूस पूरे नगर में भ्रमण करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के महामहिम के नाम एसडीएम संजय मिश्रा को दिया दिया गया। ज्ञापन देने से पहले ज्ञापन में लिखे सभी बिंदुओं को पढ़कर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सुनाया भी गया। जुलूस एवं प्रदर्शन रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मयफोर्स डाकबंगले पर सुबह से ही डटे रहें लेकिन सपा कार्यकर्ताओं के भारी भीड़ के आगे प्रशासन लाचार दिखाई दिया और जुलूस प्रशासन के सामने ही निकाला गया।
पूर्व प्रमुख कैलाशनाथ यादव, राकेश मौर्या, गामा सोनकर, ईशा फ़ारूक़ी, गौरी सोनकर, राजेश यादव, जयहिन्द यादव, जितेन्द्र यादव, अताउल्लाह खान, राजवीर यादव, ज़ाहिद खान, राना पुष्पेश, भारत यदुवंशी, राजेन्द्र यादव, आनन्द जायसवाल, महेन्द्र यादव, इमरान अन्सारी, लालचन्द यादव, फ़िरोज़ अन्सारी, इज़हार अहमद गुड्डू, दिलीप साहू, चन्द्रभान यादव, कपिल यादव सहित अनेक लोग रहे।
No comments