अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में अभिभावकों को दी गयी ई—पाठशाला की जानकारी : अमित सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में सोशल डिस्टेनिसंग 10 अभिभावकों को बुलाकर विद्यालय में एक मिशन प्रेरणा के ई-पाठशाला के बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत दूरदशर््ान उत्तर प्रदेश चैनल पर आयोजित कार्यक्रम रेडियो पर संचालित आकाशवाणी कार्यक्रम रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत टोल फ्री नंबर पर आओ कहानी सुने विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर शासन द्वारा दिये जा रहे ऑनलाइन शिक्षण सामग्री रीड एलांग ऐप्प व दीक्षा एप्प द्वारा किस तरह से बच्चों का शिक्षण हो इन सब चीजों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
उन्होंने बताया कि कोविड 19 महामारी के दौरान बच्चों का पठन पाठन सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए सरकार द्वारा ई पाठशाला के अंतर्गत ये सब कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किये जा रहे है। जिन अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं हैं उनको सिकरारा मॉडल के अंतर्गत वालंटियर्स द्वारा पढ़ाये जाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर दिनेश यादव ने किताब पर अंकित बारकोड स्कैन करना बताया। मंजू जैसवार ने रीड एलांग ऐप्प का प्रयोग करना बताया तथा नेहा जायसवाल ने टोल फ्री नंबर डायल कर कहानी सुनना बताया गया। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, माधुरी सिंह, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, गीता देवी, चंदू वि·ाकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments