अधेड़ ने पुल से नदी में लगाई छलांग | #NayaSaberaNetwork
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकिछा पुल से रविवार की आधी रात एक अधेड़ नदी में छलांग लगा दिया। घाट पर मछली पकड़ रहे नाविको ने पानी में कुछ गिरने की ध्वनि सुन नाव के सहारे बीच धारे में पहुंच अधेड़ को जिंदा बचा लिया।
बताते हैं कि कृष्णापुर गांव निवासी सूर्यलाल निषाद (53) पत्नी से विवाद के बाद शुक्रवार की सुबह घर से बगैर बताए कहीं चले गये। दूसरे दिन की आधी रात को वे पुल से नदी में छलांग लगा दिए। नाविको के द्वारा घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे लगभग पांच वर्ष पूर्व फालिस मार दिया था। तब से वह कुछ काम धाम नहीं कर पा रहा है। जिसको लेकर पत्नी से विवाद होता रहता था। जिससे ऊबकर उसने नदी में छलांग लगा दिया। पुलिस ने उसे कड़ी हिदायत के बाद उसके स्वजनो को सौंप दिया।
No comments