बिजली विभाग पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा | #NayaSaberaNetwork
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव में खेत में काम करने के दौरान हाईवोल्टेज तार टूट कर 35 वर्षीय महिला के ऊपर गिरने से झुलस कर मौत के मामले में मृतिका के पति के तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि सोमवार की शाम आलमगंज गांव में खेत में काम करते समय हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरने की चपेट में आने से रोशनी देवी पत्नी अजय कुमार की मौत हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने रसुलहां आलमगंज मार्ग पर शव रख दो घण्टे बंद कर दिया था। देर शाम घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेंद्र प्रसाद व तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने मृतकों के परिजनों को शासन स्तर से आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया गया था।
थाना प्रभारी श्याम दास वर्मा ने बताया कि मृतिका के पति अजय कुमार के तहरीर के आधार पर बिजली विभाग के खिलाफ धारा 304 ए गैर इरादत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
No comments