चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से एक कुंतल गांजा बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
- एक आरोपी के पास से एक देसी तमंचा व ज़िन्दा कारतूस बरामद
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। मंगलवार की दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान खेतासराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब एक चार पहिया वाहन से एक कुंतल गांजा बरामद किया जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है। वाहन में सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार खेतासराय पुलिस क्षेत्र के भुड़कुड़हा मोड़ पर बैरियर लगा कर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रहे एक संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में रखा 100 किलो गांजा बरामद किया गया। वाहन में सवार चार आरोपियों विजय विश्वकर्मा निवासी मुतकल्लीपुर थाना पंवई आज़मगढ़, महावीर निवासी मुतकल्लीपुर थाना पंवई जनपद आज़मगढ़, शिवकुमार मौर्य निवासी सीपा थाना अहिरौला, राहुल राजभर निवासी गुमकोठी थाना अहिरौला जनपद आज़मगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी विजय विश्वकर्मा के पास से एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया। आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से एसएचओ राजेश यादव, प्रभारी एसओजी धरमवीर सिंह, प्रभारी सर्विलांस रामजन्म यादव, उपनिरीक्षक प्रेमकिशोर सिंह तथा मोहम्मद सैफ आदि थाना स्टाफ मौजूद रहे।
No comments