जरा सी बारिश में भी भर जाता है यह विद्यालय, शिकायत के बाद भी नहीं हो पा रही कार्रवाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के पंचहटिया धर्मापुर के संविलियन विद्यालय में जरा सी बारिश होने पर भी पानी भर जाता है। जिससे विद्यालय प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रधानाध्यापक अर्चना रानी ने बताया कि यह समस्या काफी दिन से है और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाती है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन के पीछे बने विशाल गड्ढे में बारिश का पानी हमेशा भरा रहता है, पूरे गांव का पानी इसी गड्ढे में आता है पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण एक ही बारिश का पानी कक्ष तक भर जाता है। जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भवन को भारी नुकसान हो सकता है।
No comments