एनएमओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सचिव एनएमसी के सदस्य मनोनीत, हर्ष | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजयेंद्र सिंह व सचिव डॉ. योगेंद्र मलिक को भारत सरकार ने नेशनल मेडिकल कमीशन का पूर्णकालिक सदस्य मनोनीत किया है। सरकार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को समाप्त कर इस आयोग का गठन किया जिसमें आईएएस व चिकित्सकों को मिलाकर कुल 14 सदस्यों में दो एनएमओ के पदाधिकारियों को लिए जाने से इस संगठन के अलावा आईएमए के सदस्यों को खुशी की लहर है।
इसी कड़ी में एनएमओ के नए जिलाध्यक्ष बालरोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर रुहट्टा स्थित सभागार में बैठक हुई। इसमें काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष प्रख्यात आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह भी मौजूद रहे। नई कार्यकारिणी में सचिव डॉ. विकास सिंह, सचिव डॉ. विपिन सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश शुक्ल, संयुक्त सचिव डॉ. संजीव पांडेय आदि ने एनएमओ के दो राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन एनएमसी में होने पर खुशी जाहिर की। इस दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एनके सिंह सभी पदाधिकारियों समेत खुशी का इजहार किया।
No comments