रंजिश में पिता-पुत्र पर बरसायी गोलियां, पुत्र की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर पड़ोसियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में पुत्र की मौत हो गयी जबकि पिता जिंदगी से जंग लड़ रहा है। घटना से जिले में एक बार फिर अपराध का ग्राफ बढ़ गया। वहीं सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। वहीं एसपी राजकरन नय्यर ने मौका मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बताते हैं कि भरौली गांव निवासी इश्तियाक का अपने पड़ोसी (पट्टीदार) से विवाद चला आ रहा है। आज एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसी बीच आरोप है कि विपक्षी ने असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया और पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गोली लगने से हुई मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजकरन नय्यर ख़ुद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में लगे रहे।
No comments