ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत | #NayaSaberaNetwork
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के शिवपुर बाईपास पर शनिवार की दोपहर दो बजे के आसपास भदोही की तरफ से आ रही पैदल महिला ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
बताते हैं कि संगीत पत्नी राम दौलत लगभग 30 वर्ष ग्राम मलिकानपुर थाना मड़ियाहूं 11 बजे के आसपास घर से यह कहकर निकली की दवा लेने मड़ियाहूं जा रही हूं और शिवपुर बाईपास पर ट्रक से मौत हो गयी। पति का कहना है कि दो बजे के आसपास हमारे दोस्त ने जानकारी दिया कि संगीत की मौत ट्रक से हो गई हैं। ट्रक चालक ट्रक घटनास्थल से कुछ दूर पर ट्रक छोड़कर भाग गया। किसी ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सहित महिला को अपने कब्जे में लेकर मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
No comments