प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में मनाई गई शहीद भगत सिंह की जयंती | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर सिकरारा में भारत माँ के सच्चे वीर अमर सपूत सरदार भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विद्यालय के शिक्षकों ने उनकी जयंती मनाई। इस अवसर पर देश की आज़ादी में सरदार भगत सिंह के त्याग और बलिदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि जिस तरह से भारत माँ के इस वीर सपूत ने देश के लिए अपनी जान देकर देश को अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद कराया, उसी जज्बे से हमें अपने देश की एकता अखंडता बनाये रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर दिनेश यादव, मंजू जैसवार, नेहा जायसवाल, मनोज कुमार, माधुरी सिंह, सन्तरा देवी, जितेंद्र सिंह, चंदू वि·ाकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments