सपा नेत्री नेहा यादव ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया जबर्दस्त प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नेहा यादव शोध छात्रा सेंटर ऑफ फूड टेक्नोलाजी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के नेतृत्व में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया। सभी अपने हाथ में लिये तख्ती पर केन्द्र सरकार विरोधी नारे लिखे थे। इस मौके पर नेहा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को हम बेरोजगार दिवस के रुप में मना रहे हैं, क्योंकि उनके द्वारा बेरोजगारों को पकौडा बेचने पर मजबूर किया जा रहा है।
बेरोजगारों को रोजगार दो के नारे को बुलन्द करते हुये नेहा यादव ने कहा कि उत्त्तर प्रदेश की योगी एवं केन्द्र की मोदी सरकार केवल जुमलेबाजी की सरकार बन गयी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर किये गये प्रदर्शन के दौरान नेहा यादव के साथ शिव यादव, अखिलेश गुप्ता, राघवेंद्र यादव, आयुष प्रियदर्शी, आदिल हमजा, मुबस्सीर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments