पोलिंग बूथों की व्यवस्था कर लें दुरुस्त | #NayaSaberaNetwork
- रास्ता, रैम्प, शौचालय, बिजली, पेयजल व्यवस्था कर लें ठीक
अरूण सिंह/शेर बहादुर यादव
सिकरारा, जौनपुर। मल्हनी उपचुनाव के लिए तिथियों की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन चुनाव की तैयारियों के लिए प्रशासन की कसरतें आरम्भ हो गई है। शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में डीपीआरओ संतोष कुमार ने सचिवों की बैठक में अपने—अपने क्षेत्रों के पोलिंग बूथों को दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए दो दिन के अंदर बूथों की स्थिति से हर हाल में अवगत कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर पोलिंग बूथों तक जाने वाले रास्ते को दुरुस्त करा लें साथ ही मतदेय स्थल पर रैम्प व्यवस्था, शौचालय, विद्युत कनेक्शन व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त कराकर खण्ड विकास अधिकारी को रिपोर्ट करें। इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी ने कहा कि जिन स्कूलों के बिजली बिल बकाया है उन्हें शीघ्र जमा कराने के लिए सचिवों को निर्देशित किये।
अधिसूचना के पहले कार्य आरम्भ करा लें, अन्यथा नहीं कर सकेंगे नया काम
सचिवों की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए डीपीआरओ संतोष कुमार ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के पहले एक दो दिन में विकास कार्य आरम्भ करा लें अन्यथा अधिसूचना जारी होने के बाद नया नहीं शुरू कर सकते। उन्होंने कहा कि काम शुरू करके मस्टररोल जारी करा लें, यदि मस्टररोल जारी नहीं करा पाते हैं तो जिम्मेदारी आप की होगी। एडीओ पंचायत राधेश्याम यादव ने बताया कि विकास खण्ड के सभी 80 गांंवों में शौचालय निर्माण कार्य आरम्भ हो चुके है केवल 12 शौचालयों का छत स्तर का कार्य शेष रह गया है जिसे शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा। इस मौके पर एडीओ आइएसबी अरूण कुमार पाण्डेय, मिथिलेश दुबे, उमेश सोनकर, देवेंद्र सिंह, चन्द्रजीत यादव, राजकुमार पाण्डेय, कृतिका मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह बंटी, प्रमोद यादव, उमेश श्रीवास्तव, प्रदीप शंकर श्रीवास्तव आदि कर्मी उपस्थित रहे।
No comments