पूर्व सांसद केपी सिंह ने लोहिया पार्क में ओपेन जिम का किया शिलान्यास | #NayaSaberaNetwork
- पारदर्शिता और ईमानदारी से अपने निधि को किया खर्च
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। पूर्व सांसद डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह (केपी) ने मंगलवार को पॉलिटेक्निक चौराहे के समीप स्थित लोहिया पार्क में विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच ओपेन जिम का शिलान्यास किया।
इस ओपेन जिम को लगाने में साढे़ 17 लाख रूपए खर्च होगा। यह धनराशि पूर्व सांसद श्री सिंह अपनी निधि से देंगे। बताते चलें कि जब वह सांसद थे तभी ओपेन जिम पार्क में लगाने के लिए कार्य योजना बनाई गई थी। उनके निधि की अंतिम किस्त अभी हाल ही में आई है।
ज्ञातव्य हो कि वह अपने कार्यकाल में नगर में 8 बस अड्डों पर यात्री प्रतीक्षालय स्थापित करवाए थे, जो यात्रियों के बैठने के काम आ रहा है। इसके अभाव में यात्री बस के इंतजार में खड़े रहते थे अब उन्हें बस का इंतजार बैठकर करने में आनंद की अनुभूति होती है। इस मद में उन्होंने अपनी निधि से लगभग 45 लाख रु पए खर्च किए थे।
गौरतलब है कि वह अपने कार्यकाल में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने निधि से जो भी अपने लोकसभा क्षेत्रों में कार्य कराए उसे लोग आज भी याद करते हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह, ई·ार देव सिंह, नीरज सिंह, डॉ. कमलेश निषाद, सुरेंद्र सिंघानिया, सुशील मिश्रा, धनंजय सिंह, अमित श्रीवास्तव, सुधांशु सिंह, विनोद तिवारी, सोनू श्रीवास्तव आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।
No comments