जौनपुर के नये CRO होंगे राज कुमार द्विवेदी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शासन ने चार एसडीएम के तबादले कर दिये। जिसमें राजस्व परिषद से सम्बद्ध रहे राज कुमार द्विवेदी को मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) जौनपुर बनाया गया है। इसके अलावा मंसूर अहमद SDM फ़िरोज़ाबाद से विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद, सदानंद गुप्ता बुलन्दशहर से SDM फ़िरोज़ाबाद, आशीष कुमार सिंह SDM रायबरेली से SDM बुलन्दशहर बनाए गए।
No comments