कांग्रेस नेता ने आपूर्ति निरीक्षक की CM से की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला युवा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सुजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आपूर्ति निरीक्षक बदलापुर पर सरकारी राशन का गबन कर रहे ग्राम प्रधान को बचाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने नया सबेरा नेटवर्क को बताया कि महराजगंज विकासखंड के उदयभानपुर ग्रामसभा के प्रधान बलराम चौरसिया द्वारा अपनी पुत्रवधू के राशन कार्ड में धोखाधड़ी कर गलत ढंग से यूनिट बढ़ाकर सरकारी राशन का गबन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से किया गया था। शिकायत में ग्राम प्रधान के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की मांग की थी, जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक (खाद्य एवं रसद) बदलापुर को सौंपी गई थी। पूर्ति निरीक्षक ने गबन की बात को विभागीय त्रुटि मानकर कोई भी कार्यवाही करने से पल्ला झाड़ लिया।
इस सम्बन्ध में सुजीत कुमार सिंह का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही सरकारी राशन की लूट में पूर्ति निरीक्षक भी शामिल है जो आख्या सप्लाई इंस्पेक्टर ने प्रस्तुत किया है, वह स्वयं में ही प्रमाण है कि यह ग्राम प्रधान से अनुचित लाभ लेकर दिया गया है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध योगी सरकार की प्रतिबद्धता को उनके ही अधिकारी - कर्मचारी चकनाचूर कर रहे हैं। इस संदर्भ में पूर्ति निरीक्षक की शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी। ग्राम प्रधान व सप्लाई इंस्पेक्टर के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही न होने पर जनांदोलन किया जायेगा। गरीबों के हक़ को भ्रष्टाचारियों के हाथों लूटने नहीं दिया जाएगा।
No comments