वैश्य समाज की एकता ही उसकी ताकत--अजितेश
| #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत---
मुंगरा बादशाहपुर( जौनपुर) वैश्य समाज की एकता ही उसकी ताकत है। जिस में युवाओं की भागीदारी शत-प्रतिशत जरूरी है। महिलाएं आगे आकर समाज की एकता के लिए अपनी प्रमुख भागीदारी का निर्वहन करें। उक्त बातें जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने प्रयागराज से आजमगढ़ जाते समय मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में स्थित पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल( काजू) के आवास पर कहीं ।उन्होंने कहा कि देश में 25 करोड़ की आबादी वाला वैश्य समाज इतनी ताकत रखता है कि वह राजनीति के क्षेत्र में किसी को जीरो से हीरो और हीरो से जीरो बना सके। वैश्य समाज हार जीत की चिन्ता किए बगैर चुनौतियों को स्वीकारे और राजनीतिक क्षेत्र में अपने भागेदारी के प्रतिशत को बढ़ाए। जायसवाल सेवा समिति के प्रदेश सचिव सौरव जायसवाल के नेतृत्व में लोगों ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। प्रदेश सचिव सौरभ जायसवाल( शंटी) ने कहा किवैश्य एकता के लिए तथा परिवार की एकजुटता के लिए मैं के स्थान पर हम का उपयोग करें। मैं में अहम होता है और हम में उदारता भावना दिखाई देती है। यह वैश्य समाज के स्वभाव में होना चाहिए। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, गौरव जायसवाल, जगदंबा जायसवाल, चंदन जायसवाल, शिव प्रसाद जायसवाल, अशोक जायसवाल, राजेंद्र ,राकेश ,दीपक ,राज कुमार जायसवाल ,अंकित बोरा, अभिषेक जायसवाल व सभासद विजय बहादुर जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments