गांव की बेटी लाकडाउन मे बच्चों को दे रही शिक्षा
गांव की बेटी लाकडाउन मे बच्चों को दे रही शिक्षा
| #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज
कहावत है कि किसी को जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कया गांव , कया शहर , सभी असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। ऐसे ही गांव के सभी बच्चों को शिक्षित करने का कार्य गांव के प्रकाश सिंह की बेटी प्रीति सिंह ने कोविड 19 मे लाकडाउन के समय से गांव के बच्चों को एक जगह टाट - पट्टी पर बैठाकर शिक्षा दे रही हैं। वास्तव में यह कार्य काबिलेतारीफ हैं। आपको बताते चलें कि प्रीति सिंह ने मुंबई विश्वविद्यालय से मास मीडिया में डिग्री हासिल की है । जो लाकडाउन के चलते अपने गांव सराय भोगी मे रहते हुए देखा कि गांव के बच्चों मे बहुत अधिक जानकारी , टैलेंट अच्छा है ।बच्चों को शाम को दो घंटे पढाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे अब गांव के बच्चों के लिए *विधा धनम् सर्व धनम् प्रधानम्* को चरितार्थ करेगी।
प्रीति के इस कार्य में उनके बाबा रामलखन सिंह ने भी साथ दिया कहा कि बच्चे को शिक्षा देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य हैं । लाकडाउन के चलते देश- भर के सभी स्कूल बंद होने के कारण बच्चे घर में ही है। प्रीति अपने खर्च करने के पैसे से 25 बच्चों को कापी ,किताब , पेन , पेंशिल आदि खरीद कर देती हैं। आज लगभग 25 बच्चों की टोली मे हिमांशु सिंह , सुधांशु , जांनही जूही ,सागर ,साक्षी सिंह ,अंश , मुस्कान ,ऋषभ, आयुष ,पंखुड़ी, गुनगुन ,काब्या को तैयार किया है जो पढाई के साथ- साथ में मनोरंजन, खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित करती हैं ।
उच्च अंक लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी करती हैं। इस कार्य से गांव के सभी वरिष्ठ नागरिकों मे पंडित रमापति मिश्रा मैनेजर, एस0 पी0 मिश्रा सूचना अधिकारी, आनंद प्रकाश मिश्रा, अनिल मिश्रा , लोकेश मिश्र, राम सिंह बबा , ननकू यादव नेताजी, अवधेश सिंह , उमाशंकर सिंह , ब्रदर सिंह , यतेन्द्र सिंह ,नरेन्द्र सिंह, प्रेमनाथ यादव आदि ने इस पुनीत कार्य करने के लिए प्रीति सिंह होनहार बेटी को धन्यवाद दिया ।
प्रीति के इस कार्य में उनके बाबा रामलखन सिंह ने भी साथ दिया कहा कि बच्चे को शिक्षा देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य हैं । लाकडाउन के चलते देश- भर के सभी स्कूल बंद होने के कारण बच्चे घर में ही है। प्रीति अपने खर्च करने के पैसे से 25 बच्चों को कापी ,किताब , पेन , पेंशिल आदि खरीद कर देती हैं। आज लगभग 25 बच्चों की टोली मे हिमांशु सिंह , सुधांशु , जांनही जूही ,सागर ,साक्षी सिंह ,अंश , मुस्कान ,ऋषभ, आयुष ,पंखुड़ी, गुनगुन ,काब्या को तैयार किया है जो पढाई के साथ- साथ में मनोरंजन, खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित करती हैं ।
उच्च अंक लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी करती हैं। इस कार्य से गांव के सभी वरिष्ठ नागरिकों मे पंडित रमापति मिश्रा मैनेजर, एस0 पी0 मिश्रा सूचना अधिकारी, आनंद प्रकाश मिश्रा, अनिल मिश्रा , लोकेश मिश्र, राम सिंह बबा , ननकू यादव नेताजी, अवधेश सिंह , उमाशंकर सिंह , ब्रदर सिंह , यतेन्द्र सिंह ,नरेन्द्र सिंह, प्रेमनाथ यादव आदि ने इस पुनीत कार्य करने के लिए प्रीति सिंह होनहार बेटी को धन्यवाद दिया ।
No comments