कोविड-19 और मीडिया पर वेबिनार 24 सितंबर को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर जनसंचार विभाग और प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 24 सितंबर गुरुवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसका विषय है कोविड-19 और मीडिया।
इस वेबिनार की मुख्य अतिथि पीयू की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य और अध्यक्षता पीआईबी लखनऊ के एडीजी आरपी सरोज करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि सेंटर फ़ॉर मास कम्युनिकेशन राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रोफेसर संजीव भानावत है। वेबिनार के संयोजक जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र है। वेबिनार में विषय प्रवर्तन पीआईबी लखनऊ के डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव करेंगे।
जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने बताया कि प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस वेबीनार में कोविड-19 के दौर में मीडिया की भूमिका के विविध आयामों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित होगा।
No comments