एक्शन में एसपी, तीन को किया निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एक तरफ जहां जिले में आये दिन हो रही हत्याएं, चोरी, लूट जैसे आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की किरकिरी कर रखी है वहीं थाने में पुलिस ने फरियादी की व्यथा सुनने की बजाय उसकी पिटाई कर दी और उसे गालियों से नवाजा। यह वीडियो वायरल होते ही एसपी अशोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये दोनों एसआई और एक मुंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल एक फरियाद शाहगंज कोतवाली में उसकी पत्नी के साथ हो रही छेड़खानी की शिकायत करने गया था। उसका आरोप है कि उसकी शिकायती पत्र लेकर पुलिस ने फाड़ दिया। यह बात जब उसने बेझिझक पुलिस से कही तो फिर क्या था पहले पुलिस ने गालियों से नवाजा जब इससे मन नहीं भरा तो थाने में ही उसकी पिटाई करने लगे। यह वीडियो वायरल होते ही जिले में हंगामा मच गया।
एसपी ने तीन को निलंबित
इस मामले को संज्ञान में आते ही एसपी अशोक कुमार ने एक्शन लेते हुए एसआई सुनील कुमार, अनिल कुमार मिश्रा व मुंशी शेषनाथ निलंबित कर दिया।
No comments