भूत प्रेत के चक्कर में मारपीट, पांच घायल | #NayaSaveraNetwork
विकास मिश्रा
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मलेथू गांव में भूत प्रेत के चक्कर में मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई।
बताते हैं कि सुरेरी थाना क्षेत्र के मलेथू गांव निवासी जीवधन प्रजापति व रमाशंकर प्रजापति के परिवार के बीच भूत प्रेत को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। मंगलवार की सुबह फिर उसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी होने लगी धीरे-धीरे कहासुनी मारपीट में बदल गई जीवधन प्रजापति का आरोप हैं कि रमाशंकर अपने परिजनों संग लाठी-डंडे से लैस होकर उसके दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौच देने लगे, जब वे इसका विरोध किया तो वे लोग उसे और उसके भाई रामजस प्रजापति की पिटाई करने लगे, इस बीच दोनों पक्षों के लोग जुट गये और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी, जहां एक तरफ से रामजस उम्र 58 वर्ष, जित्तू राम उम्र 45 वर्ष, जितेंद्र उम्र 38 वर्ष, शिवकुमार उम्र 38 वर्ष तो दूसरे पक्ष से गजराज उम्र 47 वर्ष, अजयशंकर उम्र 49 वर्ष को चोटे आयी सूचना पर स्थानीय पुलिस दोनों पक्षों उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजकर जांच में जुट गई।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया दोनों पक्ष से तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
No comments