महिला बीडीसी किशोर पुत्र की पट्टे में फंसकर मौत | #NayaSaveraNetwork
अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गाँव में गुरुवार को पट्टे में फसकर 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर की माँ गाँव की क्षेत्र पंचायत सदस्य है। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
उक्त गाँव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य संजू देवी पत्नी स्व. बंशुराम का उसी गाँव निवासी सुभाष यादव की खेत बटाई पर ली है। उसी खेत में संजू धान की रोपाई की है। गुरुवार की सुबह विद्युत पम्पिंग सेट मशीन को चालू करवाकर संजू धान की फसल की सिंचाई कर रही थी। उसी दौरान दो पुत्रों में बड़ा पुत्र रजनीश गौतम पहुँचा तो रजनीश के भरोसे पम्पिंग सेट छोड़कर माँ घर चली गई। उसी बीच रजनीश किसी कारण बस पट्टे में फंस गया। कुछ देर बाद कोई मशीन पर पहुँचा तो रजनीश का शिर बुरी तरह फट गया था। परिजन दोपहर में एम्बुलेंस से लेकर नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल पहुँचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पर पुत्र का शव देख मां बेहोश रही। पुलिस शव को लिखापढ़ी कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया।
No comments