डीएम जौनपुर ने जारी की दुकान खोलने की नई व्यवस्था | #NayaSabera
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने दुकान खोलने की नई व्यवस्था मंगलवार की देर शाम जारी की।
आदेश के अनुसार सब्जी, फल, दूध, अंडा, ब्रेड की दुकानें प्रातः 6.00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुल सकती हैं। दवा की दुकानें पूर्व की भांति 24 घंटे खुलेगी।
खाद्यान्न, किराना, पशु आहार, खाद, बीज, पंखे कूलर व बिजली के सामान की दुकान, किताबों की दुकान, मोबाइल रिचार्ज व मरम्मत की दुकान, ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर व थ्रैशर आदि की मरम्मत की दुकान, ग्रामीण क्षेत्र में मौरंग गिट्टी बालू की दुकान, खाद्यान्न सामग्री को रखने व पैक करने की सामग्री की दुकान, बोरी व बुखारी की दुकान, प्रातः 8 बजे से अपरान 2 बजे तक खुलेंगी। यह समय सारणी पूरे जनपद में लागू होगी। मंडिया यथावत खुलती रहेंगी।
Youtube :
Naya Sabera Jaunpur Live Manoranjan Metro
आदेश के अनुसार सब्जी, फल, दूध, अंडा, ब्रेड की दुकानें प्रातः 6.00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुल सकती हैं। दवा की दुकानें पूर्व की भांति 24 घंटे खुलेगी।
खाद्यान्न, किराना, पशु आहार, खाद, बीज, पंखे कूलर व बिजली के सामान की दुकान, किताबों की दुकान, मोबाइल रिचार्ज व मरम्मत की दुकान, ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर व थ्रैशर आदि की मरम्मत की दुकान, ग्रामीण क्षेत्र में मौरंग गिट्टी बालू की दुकान, खाद्यान्न सामग्री को रखने व पैक करने की सामग्री की दुकान, बोरी व बुखारी की दुकान, प्रातः 8 बजे से अपरान 2 बजे तक खुलेंगी। यह समय सारणी पूरे जनपद में लागू होगी। मंडिया यथावत खुलती रहेंगी।
Youtube :
Naya Sabera Jaunpur Live Manoranjan Metro
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
No comments