10 के विरुद्ध एससी-एसटी का मुकदमा | #NayaSabera
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ेरी पुलिया स्थित विगत 25 मई की रात लगभग नौ बजे अपनी बहन के साथ मौसी के यहां से बाइक सवार अनुसूचित जाति के युवक को अपने घर जाते समय जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट मामले में पुलिस ने पांचवे दिन मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि गांव निवासी जितेंद्र सरोज बीते 25 मई को अपने मौसी के यहां से बहन के साथ रात नौ बजे पल्सर बाइक से अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि बड़ेरी पुलिया स्थित शराब पी रहे शराबियों ने रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक शब्दों से नवाज़ते हुए गाली-गलौज देने लगे। विरोध करने लाठी-डंडे, सरिए से मारपीट करना शुरू कर दिया मारपीट के दौरान जितेंद्र का सर फोड़ लहूलुहान कर दिए थे।
आरोप है कि रिश्तेदार की पल्सर बाइक भी तोड़-फोड़ कर चकनाचूर कर दिए थे। जितेंद्र की तहरीर के आधार पर जांचोपरांत थानाध्यक्ष बरसठी ने संजय जायसवाल, माता प्रसाद जायसवाल, संतोष उर्फ छोटे, चंदन, दिनेश, शुभम, सौरभ, आर्यन, दयाशंकर समेत दस लोगो के विरुद्ध धारा 147, 148, 323, 504, 352, 427, 341, 336 व एससी-एसटी एक्ट 3(1) द, 3(1) ध के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
![]() |
Ad |
Ad |
Ad |
No comments