Jaunpur : कौशल विकास केंद्र से कम हुई है बेरोजगारी : संगीता
- कौशल केंद्र पर लगा रोजगार मेला
- कंपनियों ने 55 अभ्यर्थियों को किया चयनित
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में मंगलवार को जनकल्याण सेवा समिति द्वारा भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर की अपियर्स और हेल्थ केयर दिल्ली की दोनों बड़ी कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले में कुल 120 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें 55 लोग दोनों कम्पनी में रोजगार के लिए चयनित हुए।
मेले का उद्घाटन धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख संगीता सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास योजना से बेरोजगारी की समस्या पर अंकुश लगा है जरुरी नहीं कि हर अभ्यर्थी को सरकारी नौकरी ही मिले कौशल विकास कोर्स के बाद रोजगार के तमाम विकल्प खुल जाते है। उन्होंने 150 बच्चों को ड्रेस भी वितरण किया। इस अवसर पर प्रबंधक अरविंद सिंह, प्राचार्य डा. रुबी राय, राहुल सिंह, चेतन सिंह, पूर्णिमा सिंह, सतीश सिंह, कोमल श्रीवास्तव, नितिन ज्योति राय, भानवी सिंह, चंदन प्रजापति आदि मौजूद रहे।
|
|
No comments