Jaunpur : जितेंद्र यादव ने राज्यपाल को भेंट किया यथार्थ गीता
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी दिये हैं यथार्थ गीता
- अब तक 2200 यथार्थ गीता का कर चुके है वितरण
जौनपुर। रिवर व्यू होटल के डायरेक्टर जितेंद्र यादव ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के सानिध्य में आने के बाद उनकी सलाह पर यथार्थ गीता का वितरण शुरु किया तो थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक वह 2200 यथार्थ गीता का वितरण कर चुके है। मंगलवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आयी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को कुलपति कार्यालय में यथार्थ गीता भेंट किया। इसके अलावा उन्होंने टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह को भी गीता भेंट किया।
इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा मीडिया के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे। बताते चलें कि इससे पूर्व जितेंद्र कुमार यादव ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को यथार्थ गीता भेंट किया था।
अभी हाल में अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गय्युरूल हसन रिजवी एवं शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे रुशेद को यथार्थ गीता भेंट कर भाईचारा बढ़ाने का समाज में एक नया संदेश दिया। उनका मानना है कि जब से स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के सानिध्य में आया हूं और यथार्थ गीता का वितरण कर रहा हूं तब से काफी मन को सुकून मिलता है और आनंद भी।
|
|
No comments