Jaunpur : अधिवक्ता की पिटाई मामले में मुकदमा दर्ज
- हंगामे के बाद पुलिस ने उठाया यह कदम
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ता सुशांत कुमार यादव को हफ्ता भर पूर्व नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक सवार युवक मिश्राना मोहल्ला निवासी अमजद ने बाइक में मामूली धक्का लग जाने पर जमकर पीटा था। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े तो उनके जेब से 5270 रु पए निकाल लिये। उसके बाद अमजद मौके से फरार हो गया। अधिवक्ता स्थानीय कोतवाली में युवक के विरुद्ध तहरीर दिये मगर पुलिस ने हफ्ते भर बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया।
इसी से नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बार अध्यक्ष केके सिंह के नेतृत्व में पूरे तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस प्रभारी तहसीलदार सुदर्शन राम का घेराव किया और न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अंत में अधिवक्ता कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय से कोतवाली में जाकर मिले। अधिवक्ताओं का उग्र रुप देख कोतवाल ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।
|
No comments