Jaunpur : इलेक्ट्रिक इंजन नान ट्रेक पर जाने से हुआ प्वाइंट फेल, एक घंटे बाधित रहीं ट्रेनें
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन नान इलेक्ट्रिक ट्रैक पर ले जाने से इलेक्ट्रिक प्वाइंट फेल हो जाने से रेल मार्ग एक घंटे तक जाम रहा। उसे रेलकर्मियों और यात्रियों की मदद से धक्का मारकर पीछे की ओर ले जाया गया। इसके बाद रेल रुट ठीक हो सका।
बताते हैं कि बुधवार को रेल कर्मियों की अदूरदर्शिता के चलते गिट्टी लदी बोगी के लिए ट्रैक चेंज कर रहा इलेक्ट्रीक इंजन नान इलेक्ट्रीक ट्रैक पर ले जाया गया जिससे प्वाइन्ट फेल हो गया और पूरा सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। इस बीच 5018 काशी एक्सप्रेस पूर्वी आउटर पर, सारनाथ एक्सप्रेस पश्चिमी आउटर पर तथा पवन एक्सप्रेस स्टेशन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रह गयी। रेल कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे। यात्रियों की मदद से धक्का मार कर बीच ट्रैक से इंजन हटाने का प्रयास किया गया। किसी तरह ट्रैक एक से ट्रेनों को निकाला जा सका। इस सम्बन्ध मे जंघई का कोई रेल अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ।
|
|
No comments