Jaunpur : छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल किया प्रदर्शन
- हैदराबाद की घटना को लेकर आक्रोश
जगदीश गुप्ता
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय और प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रुप से बुधवार को हैदराबाद की घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए रैली निकाल प्रदर्शन किया। डा. प्रियंका रेड्डी के दुष्कर्म व हत्यारोपितों को फांसी देने की जोरदार मांग किया।
रैली कालेज से निकल कर बारी मार्ग होते हुए कस्बा स्थित पुलिस चौकी पहुंची जहां चौकी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण को छात्रा शिखा सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने अपनी सुरक्षा पर चिंता जताते हुए ज्ञापन सौंपा। रैली में प्राचार्य डा. रुबी राय, राहुल सिंह, डा. सदानंद सिंह, ज्योति राय, पूर्णिमा सिंह, विवेक मिश्र, संतोष सिंह, अलका श्रीवास्तव, मनीष सिंह आदि रहे।
|
|
No comments