Jaunpur : वृद्ध पहुंचा एसपी दरबार, पुलिस व पड़ोसी पर लगाया मारपीट का आरोप
जौनपुर। थानागद्दी क्षेत्र के महुवारी गांव निवासी रामचन्दर यादव ने पुलिस व पड़ोसी पर गाली-गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाते हुये आरक्षी अधीक्षक को पत्रक सौंपा। साथ ही न्याय की गुहार लगाया। वृद्ध रामचन्दर के अनुसार बीते 18 नवम्बर को मेरे घर पर थानागद्दी चौकी प्रभारी मनोज राय अपने हमराही जेपी सिंह एवं उमेश चन्द गुप्ता के साथ आये। बिना किसी कारण के गाली देने लगे जो पूछने पर मारने-पीटने भी लगे।
इतना ही नहीं, पड़ोसी नरसिंह यादव, राज बहादुर यादव, जयसिंह यादव ने एक साथ हमला कर बुरी तरह मारे-पीटे। आस-पास के लोगों के बीच-बचाव पर किसी तरह जान बची लेकिन जाते समय हमलावरों ने जानमाल की धमकी भी दिया। उधर शिकायत करने पर चौकी पुलिस ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया। परेशान, हताश व निराश होकर पीड़ित ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी।
|
|
No comments