Jaunpur : दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष में दर्जन भर घायल
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां में मंगलवार को पानी गिराने वाला हौज बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे चले जिसमें महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सजल यादव अपने समर्सिबल पम्प का पानी गिराने के लिये अपने ही जमीन में हौज बनवा रहे थे। लोगों के अनुसार जैसे ही राजगीरों ने काम शुरू किया कि तभी उनके पड़ोसी रमाशंकर यादव बिना किसी विवाद के हौज को बनाने से रोकने लगे जो घर के और सदस्यों को भी बुला लिये। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे चलने लगे जिसमें एक पक्ष से दयाराम यादव 65 वर्ष, सजल यादव 35 वर्ष, संतोष यादव 34 वर्ष, राम कोमल, विमल, सीमा यादव 36 वर्ष और दूसरे पक्ष के रमाशंकर यादव 45 वर्ष, उमानाथ, सुमित्रा 40 वर्ष, रीता देवी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक राजकुमार यादव के नेतृत्व में सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां समाचार लिखे जाने तक सभी का उपचार चल रहा था। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जफराबाद मधुप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के विरूद्ध तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments