Jaunpur : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश सहित मुख्य आरक्षी घायल, दो साथी हुये फरार
जौनपुर। पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया जिसे गोली लगी है तथा एक आरक्षी भी घायल है। दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर एवं स्वाट प्रभारी अपने टीम सहित थानाध्यक्ष बक्शा के साथ मछलीशहर में दर्ज मुकदमा धारा 392 भादंवि (बैंक लूट) की घटना में संदिग्ध व्यक्तियों की दबिश व सुरागरसी में जंघई तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि ताजुद्दीनपुर के पास पिकअप सवार बदमाश भैंस चुरा रहे हैं जिन पर ईंट-पत्थर चलाते हुये ग्रामीण बंधवा की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके की ओर चल दिये कि रास्ते में देखा कि पिकअप सवार लोग तिलौरा के पास भैंस उठाने की फिराक में थे। पुलिस को देखकर पिकअप सवार लोग फायरिंग करना शुरू कर दिये जिसके चलते मथलीशहर में तैनात मुख्य आरक्षी उमेश कुमार के दाहिने हाथ में गोली लग गयी।
वहीं घेराबन्दी करते पुलिस ने भी फायरिंग किया जिसमें एक को गोली लग गयी जो रविन्द्र वर्मा निवासी मकदुमपुर थाना खुटहन है। घायल वहीं गिर गया जबकि अन्य फरार हो गये जहां पहुंची पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खाखा कारतूस 315 बरामद किया। घायल बदमाश व आरक्षी को जिला अस्पताल लाया गया जहां बदमाश ने बताया कि फरार होने वाले साथी लालू यादव निवासी इमामपुर थाना खुटहन व धर्मेन्द्र मौर्या उर्फ जिते निवासी समोधपुर थाना सरपतहां हैं। बदमाश के अनुसार पिकअप अम्बेडकरनगर से चुराया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश रविन्द्र वर्मा केराकत, चन्दवक, खुटहन, शाहगंज, सुजानगंज, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर जौनपुर, गोपीगंज-भदोही, गोसाईगंज व मोतीगरपुर-सुल्तानपुर, कन्धई-प्रतापगढ़, बीकापुर-फैजाबाद का नामजद अपराधी है।
|
No comments