Jaunpur : कुटीर कालेज की छात्रा संध्या बनी पूविवि की टापर, राज्यपाल करेंगी सम्मानित
जौनपुर। कुटीर पीजी कालेज चक्के की छात्रा संध्या सिंह ने एमएससी प्राणी विज्ञान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर टाप किया है। उसे आगामी 3 दिसम्बर को पूविवि के 23वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इस आशय की कालेज के प्राचार्य डा. केडी चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
बता दें कि संध्या चंदवक क्षेत्र के घुड़दौड़ निवासी रमेश सिंह की पुत्री है जिसने 2019 एमएससी प्राणी विज्ञान की परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ही सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। आज संध्या कुटीर संस्थान के छात्र-छात्राओं के बीच प्रेरणास्रोत बनी हुई है, क्योंकि यह क्षेत्र साधनहीन होते हुये भी ज्ञान की गंगा में डुबकी लगा रहा है।
|
|
No comments