Jaunpur : बरसठी में चोरों के आतंक से सहमे लोग
फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने की घटनास्थल की पड़ताल
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर हर रोज कहीं न कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देकर नया रिकॉर्ड बनाने में लगे है। बीती रात चोरों ने बारी गांव (हनुमान नगर) बाजार स्थित दो दुकानों का शटर चाड़कर कीमती सामान उठा ले गये। लगातार घट रही चोरी की घटनाओं से बाजार के दुकानदार भयभीत है।
बताते चलें कि उक्त बाजार स्थित जितेंद्र कुमार सरोज की साक्षी मोबाइल रिपेयरिंग के नाम से दुकान है। बुधवार की रात चोरों ने दुकान के शटर को चाड़कर इनवर्टर, बैटरा, स्टेब्लाइजर, 10 एंड्राइड मोबाइल फोन, 2000 पीस मोबाइल कवर पर हाथ साफ़ कर दिए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपए से ज्यादा की बतायी जा रही है। वहीं दूसरी घटना इस दुकान से मात्र 100 कदम की दूरी पर स्थित नीलम पत्नी धर्मेंद्र गौतम के कास्मेटिनक व जनरल स्टोर की दुकान में घटित हुई।
इस दुकान का भी शटर चाड़कर चोरों ने लगभग 75 हजार के कॉस्मेटिक सामान पर हाथ फ़ेर दिया। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का बारीकी से पड़ताल की। इधर पीड़ितों ने पुलिस को चोरी हुए सामनों की सूची सौंपी। फॉरेंसिक टीम के प्रभारी राम अवतार गिरी, घनश्याम वर्मा व डॉग स्क्वायड के प्रभारी मनोज यादव, बबलू सिंह, एसओ मुन्ना राम धुसिया घटनास्थल पर पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम दुकानदारों से पूछताछ के बाद फिंगरप्रिंट लिए हालांकि घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही के चलते डॉग सौर्य किसी नतीजे पर पहुंचने में विफ़ल रहा। घटना की सूचना मिलने पर एसपीआरए संजय रॉय एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अवधेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचकर बताया कि घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
|
|
No comments