Jaunpur : काफी मशीन फटने से चार घायल
घायलों में दूल्हे का बड़ा भाई गंभीर रूप से है घायल
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अगहुआ गांव से गयी बारात में द्वारचार के बाद रात में काफी मशीन फटने से बारात में गए चार लोग घायल हो गये। इस मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए एक अस्पताल पहुंचाया। वहां से दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने भदोही के एक अस्पताल में रेफर कर दिया जहां दोनों का उपचार चल रहा हैं।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सवैया गांव निवासी मनीलाल यादव (पूर्व अपर जिलाधिकारी) के लड़के दिनेश कुमार की शादी रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी गांव निवासी रविंद्र प्रताप यादव की पुत्री श्रद्धा के साथ तय हुई थी। रस्म रिवाज के साथ शुक्रवार के दिन बारात गयी हुई थी। रात में द्वारपूजा के बाद बाराती नास्ता कर रहे थे तो कुछ बाराती व बारात मालिक के करीबी जयमाल कार्यक्रम में मौजूद रहे। रात लगभग 11 बजे के आस-पास अचानक काफी बनाने वाली प्रेसर मशीन में जोरदार धमाका हुआ जिसे सुन बारात में भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ ही दूरी पर खड़ा दूल्हे का भाई डा. विनोद यादव 40 वर्ष खडे़ होकर किसी से बात कर रहे थे वह काफी मशीन विस्फोट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़े जबकि सवैया गांव के जिलेदार यादव 25 वर्ष अगहुआ गांव के भानु प्रजापति 18 वर्ष व गोपालपुर गांव के प्रमोद कुमार 30 वर्ष घायल हो गये। धमाके के बाद दर्जन भर कुर्सी व तख्त के परखच्चे उड़ गये।
इस मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। जोरदार धमाका के बाद अगल-बगल के लोग भी दौड़ पडे़ और घायल विनोद यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए भदोही ले जाया गया। फिलहाल खुशी और मायूसी के बीच रस्म रिवाज से शादी रात में सम्पन्न कराई गयी।
No comments