Jaunpur : विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाए हुनर
खुटहन, जौनपुर। श्यामा देवी हायर सेकेन्ड्री स्कूल बीरी लवायन में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें नो स्मोकिंग, ग्रीन सिटी, प्रदूषण, वाटर हीटर, रेसिंग कार, वाटर बोट, एटीएम मशीन, फ्लावर पॉट, वॉल हैंगिंग, जल संरक्षक, वन की उपयोगिता जैसे छात्रों के द्वारा बनाये गये दर्जनों प्रोजेक्टों का प्रदर्शन किया गया। छात्राओं ने रंगोली का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि इसरो के वैज्ञानिक अमित कुमार यादव ने शिक्षकों संग छात्रों द्वारा बनाये गये एक—एक प्रोजेक्टो का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सभी छात्रों को शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री यादव ने कहा कि मानव में सीखने का गुण जन्मजात होता है। वह जीवन पर्यंत सीखता रहता है लेकिन किसी क्षेत्र में वह सर्वज्ञ भले ही नहीं हो पाता। पर शैक्षिक ज्ञान और अनुभवों के दम पर वह आविस्कारक बन देश को एक नया आयाम प्रदान करता है। इस मौके पर रामकुमार यादव प्रवक्ता, सुभाष उपाध्याय, श्यामराज यादव, तिलकधारी, छोटेलाल, कैलाश नाथ, अभय सिंह आदि मौजूद रहे। आगंतुकों का स्वागत प्रधानाचार्य मिथिलेश चंद्र यादव तथा आभार प्रबंधक हरिनाथ यादव ने जताया।
No comments