Jaunpur : डीएम ने शिकायत मिलते ही प्रधान, बैंकमित्र को कराया गिरफ्तार
धोखाधड़ी कर भ्रष्टाचार करने का हैं आरोप
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के छातीडीहा गांव के अनुसूचित जाति के मुसहर बस्ती के लोग गुरुवार को डीएम से शिकायत करने पहुंचे। उनका आरोप हैं कि ग्राम प्रधान द्वारा धोखाधड़ी कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस पर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान, बैंकमित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर दोनों को जेल भेज दिया।
मुसहर बस्ती के द्वारा डीएम को दिये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि सरकारी आवास प्रधानमंत्री आवास का रुपया ग्राम प्रधान अशोक यादव ग्राम पंचायत मठियां, छातीडीहा विकास खण्ड जलालपुर द्वारा मुसहर बस्ती के लोगों के बैंक के खाते से धोखाधड़ी करके निकालकर मुसहर बस्ती के लोगों की पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड भी ले लिये है। मुसहर बस्ती के लोगों से अंगूठा निशान लेकर रुपया गबन कर मानक के विरुद्ध घटियां निर्माण सामग्री गिराकर निर्माण कार्य कर रहे है। मुसहर बस्ती के लोगों ने डीएम से गुहार लगाया कि ग्राम प्रधान के विरुद्ध धोखाधड़ी करने व रुपया गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करवाने की कृपा करें। प्रार्थना पत्र देने वालों में बचानू मुसहर, गुड्डू, कल्लू, आशा देवी, हीरा देवी, रबड़ी देवी, दीना, रामआसरे, छोटू, सलट्टू, डाक्टर, तूफानी, पप्पू, खरपत्तू, अखिलेश, कैलाश, जियालाल, सुदामा देवी, सोनी देवी आदि मौजूद रहे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल प्रभाव से जलालपुर थानाध्यक्ष को फोन कर ग्राम प्रधान और बैंक मित्र सर्वेश पर लगे आरोपों की जांच करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष द्वारा किये गये जांच में आरोप सही पाये जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। डीएम ने उनसे पूछताछ की इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली जिसकी जांच करायी गयी और जांच सही पायी गयी। बैंकमित्र की यह गलती थी कि जिससे अंगूठा लगवाया गया था उसे पैसा नहीं दिया गया पैसा प्रधान को दिया गया। इसलिए ग्राम प्रधान और बैंकमित्र को जेल भेज दिया गया है।
|
No comments