Jaunpur : जाली नोट के साथ तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार में नकली नोट चला रहे तस्कर को डायल 100 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तस्कर बक्शा थाना क्षेत्र के चक इंग्लिश निवासी इरफान अहमद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इरफान इटैली बाजार में इन्द्रजीत सिंह चौहान की किराना की दुकान पर नोट देकर कुछ सामान खरीद रहा था।
वहीं पुलिस की गाड़ी देखकर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने पर सौ की 23 नोट नकली और सौ की 16 नोट असली, मोबाइल और बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि पकड़े गये नोट तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
|
|
No comments