Jaunpur : सम्भ्रान्त को मिनी गुंडा एक्ट में पाबंद किये जाने से आक्रोश
थाने में दर्ज नहीं है एक भी मुकदमा फिर भी पाबंद
बदलापुर, जौनपुर। अपनी कार्य प्रणाली के चलते हमेशा चर्चाओं में रहने वाली पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। जहां कस्बे के एक संभ्रांत व व्यवसायी के ऊपर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी हैं वहीं खबर लगते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय कस्बे के स्टेशन रोड निवासी उन्नत सिंह के ऊपर पुलिस 110जी की कार्रवाई यह कहकर एसडीएम न्यायालय में भेज दिया कि वे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, इनकी सोहरत ठीक नहीं है। इसके खिलाफ कोई गवाही देने को तैयार नहीं है। उनकी चालानी रिपोर्ट पर एसडीएम ने नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मिलते ही श्री सिंह अवाक रह गये जबकि उनके ऊपर आज तक शांतिभंग का भी मुकदमा दर्ज नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना हैं कि एक तरफ उच्चाधिकारी पुलिस व पब्लिक के बीच दूरी कम करने के लिए हमेशा संवाद स्थापित करने का निर्देश देते हैं। आखिर कैसे यह दूरी कम होगी जब क्षेत्र के संभ्रांत लोगों पर ही पुलिस का डंडा चलेगा।
|
|
No comments