Jaunpur : झलकारीबाई का मनाया गया 189वाँ जन्मदिन
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर शुक्रवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिागेड के कार्यकर्ताओं ने देश की प्रथम आज़ादी की महानायिका एवं वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रिय सहेली झलकारी बाई का 189 वां जन्मदिन बड़े ही हर्ष एंव उल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जला कर उन्हें भावभीनी श्रंद्धाजलि दी। इस मौके पर लक्ष्मीबाई ब्रिागेड की अध्यक्ष मंजीत कौर, डा. धरम सिंह, मैनेजर पांडेय, अनिरुद्ध सिंह, मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
|
No comments